¡Sorpréndeme!

Mother Daughter Death Due To Roof Collapse Of House In Hisar| मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत

2022-07-01 1 Dailymotion

#Hisar #DhandurVillage #RoofCollapse
Hisar के Dhandur Village में शुक्रवार अलसुबह एक the roof of the house fell गई। हादसे में Mother Daughter Death हो गई है, वहीं पिता का पैर टूट गया है। पड़ोसियों ने तीनों को मलबे के नीचे से निकाला, लेकिन दो की मौत हो गई। बारिश होने से कच्ची छत ढीली होकर गिर गई थी। मृतकों में रानी देवी और उसकी भांजी की बेटी इंदू की मौत हो गई है। इंदू को रीना ने गोद लिया हुआ था। पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।